Maharajganj

चालकों की बदतमीजी के बाद 100 से 250 ₹ हो गई नेपाल बॉर्डर पर कस्टम की वसूली, वीडियो वायरल,मचा हड़कंप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- ठूठीबारी बॉर्डर पर नेपाली नागरिक से भरतीय सीमा क्षेत्र में पिकअप ले जाने के नाम पर 250 ₹ इंडियन करेंसी की वसूली करते कस्टम के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया है। इस मामले में एसपी डॉ कौस्तुभ ने कस्टम अधीक्षक ठूठीबारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। करीब 1:46 मिनट के वायरल हुए इस वीडियो में लेनदेन को लेकर पिकअप चालक ओर कस्टम के सिपाही में बहस होते हुए भी देखा जा सकता है। चालक यह कहते हुए सुना जा रहा है कि पहले तो ₹100 देखकर हम लोग चले जाते थे।  लेकिन अब ₹250 कैसा तब सिपाही कहता है कि पिछले दिनों की बदतमीजी के बाद सब लोग नाराज हो गए थे जिसके चलते रेट बढ़ना पडा। 
इस मामले में कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील